
गोपेश्वर। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के हरि शंकर जूनियर हाई स्कूल में सोमवार सुबह कक्षा में बैठे एक छात्र को भालू उठा कर ले गया। छात्र को बचाने के लिए शिक्षक पीछे दौड़े। घबरा कर भालू ने बच्चे को झाडियों में फेंक दिया। बच्चा सुरक्षित बताया जा रहा है।

इस घटना में छात्र घायल हुआ है उसे चोट आई है साथ ही बच्चे के कपड़े भी भालू ने फाड़ दिए हैं। इस घटना के बाद छात्रों में डर बना हुआ है। डीफओ सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
