
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा द्वारा मनरेगा का नाम बदलना न्यायोचित नहीं है।

उन्होंने एक वीडियो में कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 11 सालों से ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का नाम बदलने का काम करने में जुटी हुई है। अब मनरेगा का नाम बदलकर अपनी मानसिकता का परिचय दिया है। भाजपा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम को मिटाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनरेगा का पैसा अपने खाते में डलवा कर गरीबों का हक मारने का काम कर रहे हैं।
