
चमोली। जिले में भालू के बढ़ते हमलों से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में वन विभाग के कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शनकारियों ने डीएफओ सर्वेश दुबे के कार्यालय पर ताला जड़ दिया।

प्रदर्शनकारी का कहना है कि क्षेत्र में भालू के लगातार हमलों के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इन हमलों में कई लोग घायल हुए हैं और जान-माल का भी नुकसान भी हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलाने और आदमखोर भालू को मारने के आदेश जारी करने की मांग की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश लगातार बढ़ रहा है।
वहीं डीएफओ सर्वेश दुबे ने बताया कि जनपद चमोली में अब तक भालू के हमलों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। इसके अतिरिक्त कई पशुओं की भी जान गई है। उन्होंने कहा कि विभाग स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठा रहा है और प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए कार्यालय का कामकाज प्रभावित रहा, लेकिन अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद स्थिति शांत हुई।
