
पहाड़ का सच/एजेंसी।

मथुरा। घने कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 7 बसें और 3 कारों की टक्कर हो गई। इससे गाड़ियों में भयंकर आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि 25 से ज्यादा लोग पर झुलसे और घायल हो गए हैं।
यह दुर्मघटना मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में माइलस्टोन नंबर 127 के पास हुआ है। घने कोहरे की वजह से 7 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं। इसके बाद सभी गाड़ियों में भयंकर आग लग गई। बसें धूं-धूं कर जलने लगीं। हादसे की सूचना पर जिले के आलाधिकारी, फायर ब्रिगेड, पुलिस टीमें मौके पर पहुंची।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश हैं। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया मंगलवार की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर बलदेव थाना क्षेत्र में अयोध्या से दिल्ली की ओर जा रही बस घने कोहरे के कारण टकरा गई। इसके बाद बसों में आग लग गई।
घटना की सूचना पर अधिकारियों और फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया। राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। अब तक 4 की मौत की पुष्टि हुई है। घायलों में कोई गंभीर नहीं है। मौके पर जले हुए वाहनों को हटवा दिया गया है।
