
पहाड़ का सच देहरादून। शासन ने पौड़ी में नए डीएफओ की तैनाती कर दी है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क ज्योर्तिमठ के डीएफओ महातिम यादव का तबादला पौड़ी कर दिया गया है जबकि गुलदार की हमलों के दौरान पौड़ी से हटाए गए अभिमन्यु को नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क भेजा गया है। सोमवार को सचिव वन सी रविशंकर की ओर से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं।

देखें आदेश:


