
देहरादून। आर्केडिया ग्रांट के सेवली गांव की जन समस्याओं को लेकर सेवली गांव में गोरखाली समाज के द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर शामिल हुए।


ज्यादातर समस्याएं सड़क, नाली, बिजली को लेकर थी, लोगों के आरोप थे कि क्षेत्र में साफ सफाई नहीं होती है, बिजली की लगातार कटौती की जा रही है। निगम वाले किसी के बात नहीं सुनते हैं।
विधायक जी ने लोगों की समस्याओं को सुना और कहा कि सड़कों की ये जो खराब हालत हुई है वो हर घर नल, हर घर जल पहुंचाने की योजना के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि वो योजना भी जरूरी थी। आज जिस तरह से शहर की जनसंख्या बढ़ रही है, उसको देखते हुए पानी की की योजना भी बहुत जरूरी थी।
आगे उन्होंने कहा कि मार्च अप्रैल में जो पहला बजट आयेगा तो उससे क्षेत्र की सारी सड़कों की मरम्मत की जाएगी। आगे बिजली, पानी और अन्य समस्याओं के लिए, उन्होंने कहा कि इस महीने की 20 तारीख के बाद यहीं पर जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पेजल निगम, बिजली विभाग, नगर निगम और PWD के अधिकारियों को भी बुलाया जायेगा। जिसमें क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
जनसभा में क्षेत्रीय प्रतिनिधि, गोरखाली समाज के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित थी।
