
– कहा एलटी से प्रवक्ता एवं प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति में लायें तेजी

– अधिकारियों को दिये निर्माण कार्यो में तेजी लाने एवं समय पर बजट खर्च के निर्देश
देहरादून। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने एससीईआरटी सभागार में विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें एससीआरटी एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के लिए पृथक शिक्षक संवर्ग की नियमावली, आवासीय विद्यालयों की व्यवस्था, विभाग में गतिमान निर्माण कार्यो के साथ ही प्राथमिक शिक्षा के अन्तर्गत सहायक अध्यापकों की भर्ती आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी।

डाॅ रावत ने अधिकारियों को प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति अति शीघ्र करने के निर्देश दे दिये। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय एवं अन्य राजकीय आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सुदृढ़ीकरण करने के लिए प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों की स्थायी नियुक्ति के लिए नियमावली तैयार किये जाने के निर्देश अधिकारियोें को दिये।
उन्होने विभागीय अधिकारियों को निद्रेशित किया कि राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया इसी माह शुरू की जाए। जिसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। .इसके अलावा सअएलटी से प्रवक्ता एवं प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया शीघ्र करने को कहा।
बैठक में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, अपर सचिव रंजना राजगुरू, महानिदेशक दीप्ति सिंह, निदेशक माध्यमिक मुकुल कुमार सती, निदेशक बेसिक अजय नौडियाल, निदेशक एससीईआरटी वंदना गब्र्याल, वित्त नियंत्रक वीरेन्द्र कुमार, अपर निदेशक गढ़वाल, अपर निदेशक कुमाऊं सहित विभगीय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
