
देहरादून। नगर निगम देहरादून के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला स्थित निगम के जोनल कार्यालय में “नगर निगम जनता के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त नमामि बंसल ने स्थानीय जनता के सवालों के जवाब दिए।


आज के कार्यक्रम में जनता की कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें सार्वजानिक मार्गों पर अतिक्रमण, आवारा जानवर, कुत्तों का आतंक, गांव के मार्गो का चौड़ीकरण, बिना निगम के परमिशन के साप्ताहिक बाजार लगने से संबंधित रही।
कुछ प्रमुख शिकायतें ।
जयवीर सिंह राणा, वार्ड न 92, पीताम्बर पुर की शिकायत है कि टी स्टेट द्वारा निगम की भूमि पर कब्जा, लोगों द्वारा सड़कों पर अपने घरों के आगे बड़े बड़े पत्थर रखना, टी स्टेट के आस पास की झाड़ियां कटवाने के संबंध में।
श्रीमती माला, पीताम्बरपुर से जल निगम की शिकायत की है कि पानी की लाइन डालने के बाद खड्डा नहीं भरा, जिसके कारण जल भराव की स्थिति।
खड़क सिंह, ग्रीन एवेन्यू, पट्टियांवाला की शिकायत नाली का निर्माण आवश्यक, जल भराव की समस्या है।
पारस यादव, तेलपुर से शिकायत कि अगस्त से बिजली का बिल नहीं आया।
समस्त कालोनीवासी महादेव एनक्लेव बढ़ोवाला की शिकायत कि नाली निर्माण की आवश्यकता, जल भराव की समस्या।
अमर कश्यप, हरभजवाला की शिकायत कि DSP चौक से खनन के डंपरों पर रोक लगाई जाय।
श्रीमती किरण, वार्ड नंबर 93 की पार्षद ने कूड़े की निगरानी ड्रोन से करवाए जाने की मांग की है।
सागर सिंह, बनियावाला ने जगह जगह पानी के लीकेज को रोकने की मांग उठाई है ।
नंदा देवी, उज्ज्वल बिहार, बढ़ोवाला ने शिकायत की है कि पानी के बिलों में गलत रीडिंग से बिल आ रहे हैं।
पूर्व सैनिक विकास समिति, बनियावाला ने शिकायत की कि नंदन एनक्लेव में साप्ताहिक बाजार को हटाया जाए, वहां पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा दुकानें लगाई जा रही है, उससे स्थानीय दुकानदारों को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। या तो निगम द्वारा संचालित किया जाय। दूसरा सार्वजनिक सड़कों पर अतिक्रमण हटाया जाय। और सड़कों पर कूड़ा फैला रहता है उसको हटाया जाय।
बड़ोंवाला से आचार्य चंद्रशेखर जोशी ने क्षेत्र में खेल मैदान बनाने की मांग की है, उन्होंने कहा कि आर्केडिया में निगम की काफी जमीन है जिसपर जबरदस्ती कब्जा किया गया है। उसको मुक्त कराकर वहां खेल का मैदान बना दिया जाए। उन्होंने क्षेत्र में श्मशान घाट बनाने की मांग भी उठाई है।
वहीं नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि स्थानीय निवासियों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा। चुनाव से पहले मैने कहा था कि लोगों को अपनी समस्या को लेकर निगम के पास नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि निगम आपके पास आयेगा, उसी कड़ी में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त नमामि बंसल, आर्केडिया ग्रांट, वार्ड 92 से अनिल प्रसाद नौटियाल, वार्ड 93 से किरण और निगम अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रहे।
