
पौड़ी। उत्तराखंड वन विभाग सचिव एस एन पांडे व गढ़वाल कमिश्नर पौड़ी के गजल्ड गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गुलदार का शिकार हुए राजेंद्र के परिजनों से मुलाकात की।

वहीं मृतक की पत्नी ने परिवार पोषण के लिए नौकरी की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि घर में कमाने वाला इकलौता उनका पति राजेंद्र था । घर में उनकी बूढ़ी मां और दो नाबालिग बच्चे हैं। उनका भरण पोषण कैसे होगा, मेरे पास बच्चों को पालने का कोई साधन नहीं है। या तो मुझे कोई नौकरी दिलवा दो या फिर मेरा आदमी वापिस दिलवा दो।
इस बीच ग्रामीणों ने कहा कि डीएफओ बाघ मारने में आनाकानी कर रहा है, इसके लिए हमें दो प्राइवेट शूटर दिलवा दो।
वहीं वन विभाग सचिव ने कहा कि आदमी की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है, पर सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और जो भी उचित होगा, शीघ्र निर्णय लिया जायेगा।
