
– स्थानीय लोगों से अभियान में सहयोग करने की अपील

पहाड़ का सच उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर शीतकालीन यात्रा को देखते हुए स्वच्छ ग्राम,स्वच्छ निकाय के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए जनपद में शनिवार को वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।

यमुनोत्री एवं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रमुख यात्रा पड़ावों,बाजारों,कस्बों तथा अन्य सड़क मार्ग के दोनों किनारों पर फैले अनिस्तारित प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को एकत्रीकरण कर उचित निस्तारण किया गया। बृहद स्वच्छता अभियान 27 सेक्टरों में विभाजित किया गया जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों, स्थानीय निकायों, संस्थानों,उपक्रमों, स्वयंसेवी संगठनों तथा स्थानीय जनसमुदाय ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य शनिवार को मांडों गांव,तिलोथ और मानपुर गांव पहुंचे तथा अभियान में प्रत्यक्ष रूप से शामिल होकर स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने टीमों के साथ मिलकर सड़क के किनारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर फैले कूड़े को एकत्र किया। अभियान के दौरान करीब 27 बोरे अनिस्तारित प्लास्टिक और अन्य कचरा एकत्र कर उचित निस्तारण हेतु भेजा गया। अन्य 26 सेक्टरों में करीब 580 बोरे कूड़े के एकत्रित किये गए जिसका उचित निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतकालीन यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि गांव के साथ- साथ यात्रा मार्गों को स्वच्छ,सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मांडों एवं मानपुर गांव में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं तथा हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र,पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
