
पौड़ी। बीते मंगलवार को आंगनबाड़ी से घर लौट रहे 4 वर्षीय मासूम पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था, अभी लोग इस घटना से उबर भी नहीं पाए थे कि गुरुवार को गजल्ट गांव में गुलदार ने एक और व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया।

आंगनबाड़ी से घर आ रहे 4 वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने किया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार गजल्ट गांव निवासी राजेन्द्र नौटियाल उम्र 45 वर्ष रोजाना की तरह गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे और घर लौटते समय रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई और गुलदार शव को घसीट कर झाड़ियों में ले गया।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत व आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद वन विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के अधिकारी केवल गांव में औपचारिकता निभाकर चले जाते हैं, जिससे लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। कहा कि जब तक डीएफओ स्वयं गांव में नहीं आते और ग्रामीणों से संवाद नहीं करते, तब तक वह अपना विरोध जारी रखेंगे और शव को कहीं नहीं ले जाने देंगे।
बगड़ीगाड में घर के पास घास काट रही महिला को गुलदार ने मार डाला, ग्रामीणों में दहशत
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक राजेन्द्र नौटियाल के छोटे-छोटे बच्चे हैं और वह दूध बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुख और आर्थिक संकट दोनों का पहाड़ टूट पड़ा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरकार गुलदार के हमले में मारे गए लोगों को मुआवजा देकर अपना पल्ला झाड़ दे रही है, पर जानवरों के हमले रोकने का कोई प्रयास नहीं कर रही है।
स्थानीय जनता पौड़ी की डीएम और डीएफओ को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक हमें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक शव को नहीं उठाने दिया जाएगा।
