Lavc60.9.100

देहरादून। 500 करोड़ के घोटाले में सीबीआई ने एलयूसीसी के 46 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है। सोसायटी के सदस्यों के खिलाफ प्रदेश के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और नैनीताल जिले में 18 मुकदमे दर्ज हैं। घोटाले में एक जून 2024 को तृप्ति नेगी की ओर से कोतवाली कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल में दी गई लिखित शिकायत के आधार पहला मुकदमा दर्ज किया गया था।

LUCC घोटाला: सीएम धामी की पहल के बाद सांसदों ने भी की सीबीआई जांच की मांग
बताते चलें कि एलयूसीसी ने प्रदेश में अलग-अलग जिलों में अपने कार्यालय खोलकर साल 2019 से जमा आपूर्ति, एफडी और आरडी की आड़ पर ठगी करनी शुरू की। साल 2024 में आरोपित सोसायटी के कार्यालय बंद कर फरार हो गए। उसके बाद पहली प्राथमिकी कोटद्वार कोतवाली में स्थानीय निवासी महिला तृप्ति नेगी की शिकायत पर पिछले साल एक जून को दर्ज की गई थी। इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में एक के बाद एक कई शिकायतें आईं, जिन पर पुलिस ने कुल 18 प्राथमिकियां दर्ज कीं थी। इसके बाद इसकी जांच सीबीसीआईडी से भी कराई गई। इस मामले में प्रदेशभर में महिलाओं ने आंदोलन किया। देहरादून में सीएम आवास कूच भी किया गया था।
यूएलसीसी घोटाले में दो अभिनेताओं को भी देहरादून के रायपुर थाने में एक मुकदमे में नामजद किया गया है। अब सीबीआई की ओर से दर्ज मुकदमे में दोनों अभिनेताओं को आरोपियों की सूची में शामिल किया गया है। पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि समिति भारत सरकार के अधीन पंजीकृत संस्था है, जिसके ब्रांड एंबेसडर दो फिल्म अभिनेता हैं. आरोपियों के झांसे में आकर पीड़ितों ने करोड़ों रुपए का निवेश कर दिया था।
