
पहाड़ का सच देहरादून। संविधान दिवस’’ के शुभ अवसर पर बुधवार को प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल पीसी ध्यानी द्वारा कार्मिकों को संविधान की प्रस्तावना पढाई तथा भारतीय संविधान के मूल सिद्धान्तों एवं संवैधानिक मूल्यों पर प्रकाश डाला।एसीपी से लाभन्वित अवर अभियन्ताओं द्वारा प्रबन्ध निदेशक से भेंट कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन, माजरा, देहरादून में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी के नेतृत्व में कार्मिकों द्वारा ‘संविधान दिवस’’ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा पिटकुल के कार्मिकों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये ‘भारत का संविधान’’ की प्रस्तावना पढायी गयी। इसके साथ ही भारतीय संविधान के मूल सिद्धान्तों एवं संवैधानिक मूल्यों पर प्रकाश डाला।

इसके साथ ही सभी कार्मिकों को देश की सुरक्षा, एकता, और अखंडता बनाये रखने में अपना योगदान देने एवं आपस में बंधुता बनाये रखे जाने का अनुरोध किया गया। .ध्यानी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि यदि हम सच्ची लगन, मेहनत एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे तो यह संविधान के प्रति हमारी सच्ची निष्ठा होगी तथा देश को आगे बढाने में यही हमारा योगदान होगा। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा कहा गया कि जहाँ संविधान द्वारा सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान किये गये हैं, वहीं संविधान में हमारे कर्तव्य भी निर्धारित हैं। हमें अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहते हुये अपने कर्तव्यों का भी पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें संविधान द्वारा दिये गये अधिकार को एक सीमा तक ही उपयोग करना चाहिए तथा साथ ही अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा अवगत कराया गया कि 25 नवंबर उत्तराखण्ड सचिवालय परिसर में आयोजित निदेशक मण्डल की बैठक में रखे गये प्रस्तावों पर निदेशक मण्डल द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गयी है, जिसमें वर्ष 2026-27 हेतु एनुवल रेवेन्यु रिक्वायरमेन्ट (एआरआर), वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु स्टेच्यूटरी ऑडिटर की नियुक्ति सम्बन्धी प्रस्ताव, 400 के0वी0 पुहाना (पी0जी0सी0आई0एल0)- मुजफ्फरनगर लाईन के 400 के0वी0 जी0आई0एस0 सबस्टेशन रूड़की पर लीलो लाईन हेतु निविदा आवंटन तथा ऋण अनुबन्ध सम्बन्धी प्रस्तावों में से 11 प्रस्तावों को रूरल इलैक्ट्रिफिकेशन काॅरपोरेशन लि0 से तथा 01 प्रस्ताव को पावर फाइनेंशन काॅरपोरेशन (पीएफसी) से अनुबन्ध करने सम्बन्धी प्रस्ताव मुख्य हैं।
उन्होंने मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, पिटकुल द्वारा पिटकुल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति की सराहना की गयी, साथ ही उनके द्वारा पिटकुल में टीम वर्क के तहत किये जा रहे कार्यों को भी सराहा गया।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। इसके साथ ही भविष्य में भी टीम वर्क के साथ ‘‘एक के लिये सब एवं सब के लिये एक’’* नारे के अन्तर्गत कार्य करते हुये पिटकुल को और अधिक ऊँचाईयों पर पहुंचाने के लिये लगातार प्रयासरत रहने तथा और अधिक मेहनत से कार्य करने का आह्वाहन किया गया।
इस अवसर मुख्य अभियन्ता कमल कान्त, एचएस ह्यांकी, ईला चन्द, अनुपम सिंह, पंकज कुमार, महाप्रन्धक (मासं),ः
श्री अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (वित्त),ः मनोज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, मन्तराम, अविनाश चन्द्र अवस्थी, सचिन रावत, श्रीमती सायमा कमाल, उपमहाप्रबन्धक (वित्त) श्रीमती शालू जैन, उपमहाप्रबन्धक (मासं) विवेकानन्द, वरिष्ठ लेखाधिकारी,तरूण सिंघल, अधिशासी अभियन्ता , रविन्द्र कुमार, राजीव सिंह, श्रीमती मीनाक्षी भारती एवं पिटकुल मुख्यालय, विद्युत भवन में कार्यरत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पिटकुल के प्रदेश में स्थित अन्य सभी कार्यालयों एवं उपसंस्थानों में संविधान दिवस’’ मनाते हुये ‘भारत का संविधान’’ की प्रस्तावना* पढायी गयी।उपरोक्त के अतिरिक्त एसीपी से लाभान्वित अवर अभियन्ताओं द्वारा भी प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल से शिष्टाचार भेंट की गयी तथा प्रबन्ध निदेशक महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रबन्ध निदेशक महादेय द्वारा उनसे अपना कार्य पूर्ण लगन एवं निष्ठा के साथ किये जाने की कामना की गयी। अवर अभियन्ताओं में दिनेश कुमार, सरोज तपाली, तरघं मोघा, दीपक ध्यानी, रंजन नेगी, दीपक काण्डपाल एवं अमित सिंह उपस्थित रहे।
