
पहाड़ का सच देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत अनूप गैरोला की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को आठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने स्व. गैरोला के व्यक्तित्व, संघर्ष और पत्रकारिता के प्रति उनके समर्पण को याद किया।


वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि स्व. अनूप गैरोला पत्रकारों के हितों के लिए सदैव अग्रणी रहते थे। उनके अंदर निर्भीकता, स्पष्टवादिता और संवेदनशीलता का अद्भुत मिश्रण था। उनकी लेखनी प्रभावशाली और निष्पक्ष होती थी, तथा वे कभी किसी दबाव में आए बिना सच को समाज के सामने रखने में विश्वास रखते थे।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने स्व. अनूप गैरोला के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे पत्रकारों के अधिकारों और सम्मान के लिए हमेशा सबसे आगे रहते थे। कण्डारी ने कहा कि स्व. गैरोला की ईमानदार और जनपक्षीय पत्रकारिता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला व कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला ने संयुक्त रूप से किया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में विकास गुसाईं, भारती सकलानी, अवधेश नौटियाल, पवन नेगी, राजकिशोर तिवारी, पारस नेगी, धर्मेंद्र भट्ट
व राजकुमार दक्ष शामिल हैं।
इस अवसर पर स्व अनूप गैरोला की धर्मपत्नी श्रीमती रचना गैरोला, उनकी पुत्री, प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मनवर सिंह रावत, दीपक बढ़थ्वाल, संदीप बड़ोला के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार भूपत सिंह बिष्ट, राकेश बिजल्वाण, इंद्रेश कोहली, मनीष डंगवाल, संजय किमोठी, राजेश बहुगुणा, साकेत पंत, अनिल थापा चटर्जी, मौ. खालिद आदि उपस्थित थे।
