
– 22 नवंबर को होगी मतगणना, हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में होगा मतदान

देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों के खाली पड़े हजारों पदों को भरने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। हरिद्वार को छोड़कर राज्य के 12 जिलों में चुनाव कराए जाएंगे। आयोग ने नामांकन प्रक्रिया 13 और 14 नवंबर को रखी है, जबकि मतदान 20 नवंबर को होगा। मतगणना की प्रक्रिया 22 नवंबर को पूरी की जाएगी।
अगस्त-सितंबर में हुए पंचायत चुनावों के बाद राज्य में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के कई पद खाली रह गए थे। अब आयोग ने इन रिक्त पदों को भरने की दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता भी लागू हो गई है, जो मतगणना पूरी होने तक प्रभावी रहेगी।
32 हजार से अधिक सदस्य पद रिक्त
राज्य में ग्राम पंचायत सदस्य के 32,934 पद लंबे समय से खाली पड़े थे। इसके अलावा ग्राम प्रधान के 22 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2 पद और एक पद जिला पंचायत सदस्य का भी रिक्त था। रुद्रप्रयाग जिले में जिला पंचायत सदस्य का एक पद खाली है, जबकि उत्तरकाशी और चमोली में एक-एक पद क्षेत्र पंचायत सदस्य का रिक्त है। आयोग के अनुसार, इन सभी पदों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराए जाएंगे।
उपचुनाव कार्यक्रम
नामांकन दाखिल करने की तिथि : 13 और 14 नवंबर (सुबह 10 से शाम 5 बजे तक)
नामांकन पत्रों की जांच : 15 नवंबर
नाम वापसी की अंतिम तिथि : 16 नवंबर दोपहर 3 बजे तक
चुनाव चिन्ह आवंटन : 16 नवंबर दोपहर बाद
मतदान : 20 नवंबर (सुबह 8 से शाम 5 बजे तक)
मतगणना : 22 नवंबर (सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक)
नामांकन और खर्च सीमा
ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सामान्य उम्मीदवारों को नामांकन पत्र का मूल्य 150 रुपये और आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए 75 रुपये रखा गया है। ग्राम प्रधान पद के लिए सामान्य वर्ग के लिए 300 रुपये और आरक्षित वर्ग व महिला प्रत्याशियों के लिए 150 रुपये नामांकन शुल्क होगा।
निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्च सीमा भी तय की है।
ग्राम पंचायत सदस्य : अधिकतम 10,000
ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य : अधिकतम 75,000
जिला पंचायत सदस्य : अधिकतम 2,00,000
यहां होंगे उपचुनाव
राज्य के 12 जिलों में सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के रिक्त पदों पर चुनाव होंगे। इनमें अल्मोड़ा (6241 सदस्य पद), पौड़ी (6068 पद), टिहरी (4170 पद), पिथौरागढ़ (2927 पद), चमोली (2812 पद), उत्तरकाशी (1961 पद), बागेश्वर (1610 पद), रुद्रप्रयाग (1436 पद), नैनीताल (2268 पद), चंपावत (1702 पद), ऊधमसिंह नगर (938 पद) और देहरादून (801 पद) शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग की तैयारी
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में मतदान आवश्यक नहीं होगा, वहां पोलिंग पार्टियों को भेजने से पहले स्थिति स्पष्ट की जाएगी। कई जगहों पर सदस्य निर्विरोध चुने जाने की संभावना भी है। आयोग ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पोलिंग पार्टियों की नियुक्ति आदेश जारी करें।
