
– पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी की पुत्री व पुत्र हैं दोनों होनहार छात्र

देहरादून। यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज में अध्ययनरत दून की शिखा ध्यानी को इंजीनियरिंग में डायरेक्टर की उपाधि व शिखा के भाई शशांक ध्यानी को मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी में सत्र 2023-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दो सिल्वर मैडल ( रजत पुरस्कार) तथा ओवरआल इग्जैम्परली परफ़ॉर्मेंस के लिए डीन्स मैरिट लिस्ट अवार्ड मिले। शिखा व शशांक के पिता पीसी ध्यानी उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन के प्रबन्ध निदेशक हैं।

यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज द्वारा राज्य की रजत जयंती के अवसर पर स्कूल आफ एडवांस इंजीनियरिंग कन्वोकेशन सेरेमनी आयोजित की गयी जिसमें शिखा ध्यानी को इंजीनियरिंग में डायरेक्टर की उपाधि प्रदान की गयी। शिखा ध्यानी ने analysis of ECG based Arrhythmia detection system using machine learning ( एनालिसिस आफ ईसीजी- बेस्ड अर्थेमिया डिटेक्शन सिस्टम यूजिंग मशीन लर्निंग) विषय पर मुख्य गाइड प्रोफेसर डाक्टर सुशाभान चौधरी व को- गाइड प्रोफेसर डाक्टर आदेश चौहान के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया गया।

शिखा ध्यानी शुक्ला के पति प्रणव शुक्ला डीएक्सई यूएस बेस्ड कम्पनी में डायरेक्टर के पद पर नीदरलैंड में कार्यरत हैं व पिता पिटकुल में प्रबन्ध निदेशक पद पर कार्यरत हैं ।

इसके साथ ही एम. टैक. के छात्रों में शशांक ध्यानी को मास्टर आफ टैक्नोलोजी ( हेल्थ, सेफ्टी एण्ड इनवायरन्मेंट) सत्र 3023-25 में विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दो सिल्वर मैडल ( रजत पुरस्कार) तथा ओवरआल इग्जैम्परली परफ़ॉर्मेंस के लिए डीन्स मैरिट लिस्ट अवार्ड दिये गये।

शशांक को मास्टर आफ टैक्नोलोजी ( हेल्थ, सेफ्टी एंड इनवायरन्मेंट इंजीनियरिंग की मैरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सिल्वर मैडल पुरस्कार दिया गया ।

बेस्ट आल राउंड परफ़ॉर्मेंस इन स्कूल आफ एडवांस इंजीनियरिंग) सत्र- 2023-25 में सिल्वर मैडल अवार्ड प्रदान किया गया। मास्टर आफ टैक्नोलोजी ( हेल्थ, सेफ्टी एण्ड इनवायरन्मेंट 2023-25) में इग्जैम्परली ओवर आल परफ़ॉर्मेंस ( सर्वांगीण रूप में अनुकरणीय प्रदर्शन ) के लिए डीन्स मैरिट लिस्ट अवार्ड प्रदान किया गया ।

शशांक ध्यानी ने एम. टैक. में विभिन्न प्रोजेक्ट पर कार्य किया जिनमें एप्पैक्ट असेसमेंट आफ सस्टेनेबल प्रैक्टिसस बींग इम्पलायड इन दि वेरियस नगर निगम्स आफ उत्तराखंड तथा सीएम सौर स्वरोजगार योजना पर महत्वपूर्ण असेसमेंट रिपोर्ट तैयार की गयी।
उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित 38 वें नेशनल ग्रीम गेम्स में कार्बन फुट- प्रिंट असेसमेंट किया । शशांक ध्यानी ने यह महत्वपूर्ण प्रोजैक्टस प्रोफेसर डाक्टर विक्रमा प्रसाद तथा प्रोफेसर डाक्टर अभिषेक नन्दन के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में तैयार किये गये।
बताते चलें कि शशांक ध्यानी के पिता पी. सी. ध्यानी पिटकुल में प्रबन्ध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं तथा माता सुमित्रा ध्यानी यमुना कालोनी वार्ड की पूर्व पार्षद हैं । बेटे और बेटी की सफलता और उपलब्धि पर माता- पिता व परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए एवं आशीर्वाद दिया ।
