
पहाड़ का सच देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पीएम से मांग की है कि राज्य की रजत जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर देवभूमि से अग्निवीर योजना को समाप्त कर पूर्व की भांति सेना ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा करें।

शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में गोदियाल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री हमारे देवभूमि पधार रहे हैं, मैं उनसे यह अपेक्षा करता हूँ कि वे अग्निवीर योजना को समाप्त कर पूर्व की भाँति सेना में स्थायी भर्ती व्यवस्था पुनः प्रारंभ करें।
उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 10 वर्षों से उपनल, संविदा, दैनिक वेतनभोगी, पीआरडी तथा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत सभी कार्मिकों को उनकी सेवा अवधि एवं अनुभव के आधार पर चरणबद्ध रूप से छह माह के भीतर नियमित (परमानेंट) किया जाए।
यह निर्णय न केवल युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करेगा, बल्कि उत्तराखंड के विकास में समर्पित कार्मिकों को स्थायित्व और सम्मान भी प्रदान करेगा।
