
– स्थानीय लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

– आक्रोशित लोगों ने विधायक सहदेव पुंडीर के लिए लगाए “गो बैक” के नारे
देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में गुरुवार हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। मीठी बेरी–परवल मार्ग पर खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक शुभम गैरोला की मौके पर ही मौत हो गई।
शुभम उम्मेदपुर का रहने वाला था और दो दिन बाद नौकरी के सिलसिले में विदेश जाने वाला था। बताया जा रहा है कि शुभम अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार, शुभम गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे बाइक से प्रेमनगर बाजार की ओर निकला था। रास्ते में महेंद्र चौक के पास मीठी बेरी–परवल मार्ग पर खनन कार्य में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने के दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह ट्रॉली की चपेट में आ गया। हादसे में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने मौके पर भारी हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। सूचना पाकर थाना बसंत विहार और प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के देरी से पहुंचने पर लोगों का गुस्सा और भड़क गया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रमोद कुमार समेत कई थानों की पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की।
वहीं, मौके पर पहुंचे सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने “गो बैक” के नारे लगाए और सड़क पर शुभम के शव को रखकर जाम लगा दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मीठी बेरी–परवल मार्ग पर खनन वाहनों की तेज रफ्तार और अवैध आवाजाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। कुछ महीने पहले भी इसी स्थान पर एक नाबालिग लड़की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर जान गंवा चुकी थी। लोगों ने प्रशासन से अवैध खनन और खनन वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
लोगों का कहना है कि अवैध खनन के वाहन यहां लोगों को मौत बांटते फिर रहे हैं, और जनप्रतिनिधि तमाशा देखते रहते हैं। प्रशासन खनन माफियों का आगे क्यों नतमस्तक हो रहा है।
