
शिविर में आधार कार्ड, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन सहित कई विभागीय सेवाएं रहेंगी विशेष आकर्षण का केंद्र

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशों के क्रम में आगामी 10 नवम्बर 2025 को विकासखण्ड मुख्यालय एकेश्वर में बहुद्देशीय शिविर आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आधार कार्ड सम्बन्धी समस्यायों का समाधान व विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी नरेश चंद्र सुयाल ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, उद्यान, सिंचाई, शिक्षा, जल संस्थान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, बाल विकास, समाज कल्याण, राजस्व, विद्युत वितरण, नाबार्ड, मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी की उपस्थिति में आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिविर में आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं विशेष रूप से उपलब्ध रहेंगी, ताकि ग्रामीणों को आधार संशोधन, अपडेट व अन्य कार्यों के लिए अतिरिक्त सुविधा मिल सके। इसके साथ हीं अधिकारियों की उपस्थिति में शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा व विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
खण्ड विकास अधिकारी ने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बहुद्देशीय शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाएं।
