
चमोली। ग्राम सभा टेड़ा खनसाल, जिला चमोली में चल रही रामलीला के द्वितीय दिन मुख्य अतिथि के रूप में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती प्रभा देवी शामिल हुई ।

इस अवसर पर प्रभा देवी द्वारा रामलीला के इस दरवार में आये सभी लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित होने को सौभाग्य प्राप्त हुआ, मैं समस्त रामलीला कमेटी एंव समस्त ग्रामवासियों का तहदिल से धन्यवाद करती हूँ।
रामलीला कमेटी की ओर से मैं प्रभु राम के इस दिव्य दरवार में आये हुए समस्त भगतजनों, ग्रामवासियों और बाहर से आये हुए आगन्तुकों का स्वागत एंव अभिनन्द करती हूं।
रामलीला एक ऐसा आयोजन है जो हमें प्रभु राम के आदर्शों और मूल्यों से जोड़ता है। यह आयोजन न केवल हमें धार्मिक रूप से जोड़ता है, बल्कि हमें सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी मजबूत बनाता है।
मैं इस आयोजन के कलाकारों एवं रामलीला कमेटी को बधाई देती हूँ कि वह इस महत्वपूर्ण आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं। मैं आप सभी से आग्रह करती हूँ कि आप रामलीला के माध्यम से प्रभु राम के आदर्शों को अपसे जीवन में अपनाएं और समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लांए।
मैं विशेष रूप से हमारी बहनों और बेटियों को धन्यवाद देना चाहती हूँ जो इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग ले रही है। आपकी भागीदारी से यह आयोजन और भी विशेष हो जाता है। एक बार पुनः, मैं आप सभी को धन्यवाद देती हूँ और इस आयोजन की सफलता की कामना करती हूँ।
