
ऋषिकेश। मुनि के रेती स्थित खारा स्त्रोत अंग्रेजी शराब का ठेका खुलने के बाद ठेका से करीब 50 मीटर दूर प्रदर्शनकारी धरने पर डटे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग हैं कि जब तक खारा स्रोत से ठेका नहीं हटेगा, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई है। बृहस्पतिवार सुबह करीब 9:00 बजे आबकारी विभाग की टीम ने अनशन पर बैठे संदीप भंडारी और राजन बिष्ट को एंबुलेंस की मदद से एम्स पहुंचाया। उसके बाद आबकारी की टीम ने आमरण अनशन और प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटाया। ठेका खुलने से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने ठेके से 50 मीटर दूर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
शराब पीकर हुए विवाद में दोस्त के सीने में भौंका चाकू, शराब के ठेके के विरोध में उतरे स्थानीय लोग
बताते चलें कि 26 अक्टूबर को शराब के ठेके के पास विवाद के चलते एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि युवक के दोस्त ने ही की थी। उसके बाद से स्थानीय लोग लगातार ठेके का विरोध कर रहे हैं।

