
– कांग्रेस नेता के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कार्यवाही की मांग

हल्द्वानी। हल्द्वानी में कांग्रेस की अंदरुनी कलह सामने आई है। अपने ही नेता के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई है। यह कार्रवाई नेता द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक विवादित पोस्ट के बाद की गई है, जिसमें उन्होंने समुदाय विशेष के खिलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह टिप्पणी पार्टी की छवि को खराब करने वाली है औऱ यह घृणित मानसिकता को दर्शाती है।
कार्यकर्ताओं ने बनभूलपुरा थाने में अपने ही नेता के खिलाफ़ लिखित शिकायत दी है। इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पार्टी के भीतर इस मुद्दे पर भारी नाराजगी देखी जा रही है। कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ।

