
देवप्रयाग। देवप्रयाग में जल निगम कार्यालय के बाहर पानी की समस्या को लेकर पहुंचे जनप्रतिनिधि और समाजसेवी सांकेतिक धरना दे रहे थे। इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य पुष्पा रावत और तहसीलदार के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जिससे वहां का माहौल गरमा गया।

मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से देवप्रयाग क्षेत्र में पानी का संकट बना हुआ है। स्थानीय लोग जल निगम और स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से बहुत नाराज़ हैं। इसी को लेकर आज जनप्रतिनिधियों ने जल निगम कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। विवाद तब बढ़ गया जब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पुष्पा रावत गुस्से में आग बबूला हो गई, और उन्होंने तहसीलदार को कहा कि “सारी तहसीलदारगिरी निकाल दूंगी।” मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। मौके पर उपस्थित लोगों ने तहसीलदार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए

