

देहरादून। आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला स्थित रावत फार्म हाउस में चल रही रामलीला का अंतिम दिवस है। आज की लीला का शुभारंभ मां भगवती कीर्तन मंडली, शांति कालोनी बनियावाला के सुंदर भजनों के द्वारा किया गया।

आज के मुख्य अतिथि शाह ट्रेडर्स बनियावाला के प्रोप्राइटर सुनील शाह रहे। रामलीला कमेटी द्वारा अतिथियों का उचित स्वागत किया गया, साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय जनता भी उपस्थित रही।
आज की लीला का मंचन राम सुग्रीव के दरबार से शुरू होता है, राम सीता के लिए व्याकुल होते हैं, और सुग्रीव को कहते हैं कि हनुमान जी को गए काफी समय हो गया है, पर अभी तक सीता की कोई खबर नहीं आई है। तभी हनुमान उपस्थित होते हैं और कहते हैं कि सीता लंका में रावण की कैद में है। तब राम सुग्रीव को कहते हैं अब जल्द से जल्द लंका पर चढ़ाई कर देने चाहिए।
राम बानर की सेना के साथ समुद्र के तट पर आ जाते हैं, और हनुमान को लंका भेजते हैं कि रावण को ब्राहमण के रूप में शिव की पूजा करने के ले आओ। तब हनुमान लंका जाते हैं और रावण को कहते हैं कि राम ने आपको शिव का पूजन करने के लिए अनुरोध किया है। तब रावण समुद्र तट पर आ कर राम की सहायता करते हैं।
इसके पश्चात रामजी अंगद को रावण को समझाने को भेजते हैं। अंगद रावण के दरबार में जाता है और रावण को समझाता है कि अब भी श्रीराम की शरण में आ जाओ वो तुम्हे क्षमा कर देंगे। पर रावण उसको भगा देता है। फिर लक्ष्मण राम से कहते हैं कि मुझे मेघनाथ से लड़ने की आज्ञा दे। फिर लक्ष्मण मेघनाद से लड़ने जाता है और उसको मेघनाद लक्ष्मण को शक्ति लगा देता है।
राम जी लक्ष्मण को मूर्छित देख कर दुःखी हो जाते हैं, तब हनुमान रामजी को धैर्य रखने को कहते हैं, फिर राम कहते हैं कि हनुमान में कैसे धैर्य रखूं, मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। फिर विभीषण जी कहते हैं कि लंका में सुषेण वैद्य जी हैं उनको ले आओ वो लक्ष्मण को ठीक कर देंगे, फिर सुषेण वैद्य कहते हैं कि संजीवनी बूटी ले आओ, तभी कुछ हो सकता है, फिर हनुमानजी हिमालय पर्वत से संजीवनी ले आते हैं। और संजीवनी बूटी से लक्ष्मण की मूर्छा दूर हो जाती है।
उसके बाद लक्ष्मण फिर मेघनाथ को युद्ध के लिए ललकारतें हैं और युद्ध में मारे जाते हैं। अंत में राम रावण का भयंकर युद्ध होता है, और राम की विजय होती है।
आज की रामलीला में विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता आनंद शर्मा शामिल हुए, रामलीला कमेटी की तरफ से उनका उचित सम्मान किया गया। अजेंद्र शर्मा ने रामलीला देखने आए जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। राम ने कैसे अपने पिता के वचनों का पालन करते हुए 14 वर्ष का वनवास खुशी – खुशी ग्रहण किया। वही भरत का प्रेम भी हमे प्रेरित करता है।
आज कमेटी के विशेष अनुरोध पर रावत फार्म हाउस के मालिक रावत बन्धु, कैप्टन बलबीर रावत, पूर्व राज्य मंत्री, पूर्व ग्राम प्रधान, उमा रावत, कैप्टन अजय रावत, राखी रावत, मुक्की रावत, रेनू रावत, अनूप रावत, वी.डी.ओ, पूनम रावत आदि शामिल हुए, रावत परिवार ने रामलीला कमेटी को अपना तन मन धन से सहयोग किया। रामलीला कमेटी द्वारा रावत परिवार का उचित सम्मान किया गया।
