

देहरादून। 15 और 16 सितंबर को देहरादून जिले के आस पास बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई थी। सहस्त्रधारा से लगभग 5 किलोमीटर दूर कार्लीगाड़ गांव में बादल फटने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी अधिक नुकसान पहुंचा है। ऐसे में दीपावली त्यौहार के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने आपदा प्रभावितों से न सिर्फ बातचीत की, बल्कि क्षेत्र में चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों का निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर अधिकारियों को इस बाबत निर्देश भी दिए कि जल्द से जल्द से जल्द पुनर्निर्माण के कार्यों को पूरा किया जाए ताकि प्रभावितों का जीवन सामान्य हो सके। मझाड़ा और कार्लीगाड़ गांव समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई थी। आपदा को आए एक महीने का वक्त बीच चुका है, लेकिन अभी तक आपदा प्रभावितों का जीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है।
यही नहीं, कुछ ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें दीपावली त्यौहार की कोई खुशी नहीं है. क्योंकि इस साल उन्हें बर्बादी के अलावा कुछ नहीं मिला। ऐसे में दीपावली त्यौहार के दिन खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभावितों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना।
बताते चलें कि 15 और 16 सितंबर को आई आपदा में न सिर्फ लोगों के घर बार बर्बाद हुए थे, बल्कि कई परिवारों ने अपने परिजनों को भी खोया है। कई परिवार तो ऐसे है, जिनके पास सिर छुपाने तक भी जगह नहीं बची है। इसीलिए दीपावली पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन लोगों के बीच पहुंचे और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा देते हुए उनकी परेशानी को समझा।
