
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में अवैध कब्जे और अतिक्रमण की शिकायतों पर सख्त रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि, सड़क और सार्वजनिक रास्तों पर कब्जा करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने नगर निगम, एमडीडीए और ग्राम पंचायत क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माण, कब्जा और भूमि विवाद से जुड़ी कई शिकायतें रखीं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि “जनता की जमीन पर कब्जा करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
हर्रबटपुर क्षेत्र में नगर पालिका की सड़क पर अवैध कब्जे की शिकायत पर ईओ नगर पालिका को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।
रानीपोखरी क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत पर एमडीडीए और एसडीएम ऋषिकेश को संयुक्त कार्रवाई के आदेश दिए गए।
डीएल रोड, डालनवाला में सार्वजनिक मार्ग पर निर्माण कर रास्ता बंद करने के मामले में एमएनए नगर निगम को शीघ्र अतिक्रमण हटाने के निर्देश मिले।
नेहरूग्राम निवासी सुषमा की शिकायत पर, जहां न्यायालय आदेश के बावजूद बाहरी लोगों को बसाया जा रहा था, नगर निगम को न्यायालय निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के आदेश दिए गए।
हिलांसवाली क्षेत्र में भूमि सीमांकन और खसरा गड़बड़ी की शिकायत पर तहसीलदार को जांच कर समाधान करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि “अतिक्रमण और अवैध कब्जे की शिकायतों पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े ऐसे मामलों का स्थल निरीक्षण कर तत्काल निस्तारण किया जाए, ताकि जनता को न्याय मिल सके।
कार्यक्रम में एसडीएम अपूर्वा सिंह, कुमकुम जोशी, विनोद कुमार, सीडीओ सुनील कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
