
उत्तराखंड बोर्ड के 75 मेधावी छात्रों को करेंगे पुरस्कृत

पहाड़ का सच देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहतर उपलब्धि के लिए राज्य के छह स्कूलों को, मुख्यमंत्री ट्रॉफी देंगे।इसी के साथ उत्तराखंड बोर्ड के 75 मेधावी छात्र-छात्राओं-को भी पुरस्कृत करेंगे। .सीएम एससीईआरटी सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्कूल व छात्रों को पुरस्कृत करेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार योजना के तहत इंटरमीडिएट स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन स्कूलों में ग्लोरिया इंटर कॉलेज डीडीहाट, पिथौरागढ़ को पहले, राजकीय इंटर कॉलेज पाली अल्मोड़ा को दूसरे और स्नेहा दून एकेडमी देहरादून को तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र और मुख्यमंत्री ट्रॉफी दी जाएगी।
हाईस्कूल स्तर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर टिहरी गढ़वाल को पहले, शिखर इंटर कॉलेज डीडीहाट, पिथौरागढ़ को दूसरे और विवेकानंद मॉडर्न हाईस्कूल देघाट अल्मोड़ा को तीसरे पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र और मुख्यमंत्री ट्रॉफी मिलेगी।
12वीं के 15 व हाईस्कूल के 60 छात्र होंगे पुरस्कृत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं के टॉप 10 में शामिल 15 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करेंगे जबकि हाईस्कूल के टॉप 10 में शामिल 60 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करेंगे।
.12वीं के ये छात्र होंगे पुरस्कृत
उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप 10 में शामिल अनुष्का राणा, केशव भट्ट, कोमल कुमारी, आयुष सिंह रावत, तनुज जोशी, ऋषभ कुमार, शौर्य, वर्निका आर्य, सुमित बिष्ट, मोहम्मद शादाब, मनप्रीत कौर, राखी, मनीषा नेगी, प्रियम कुमार पाण्डेय व सोमेश तिवारी को पुरस्कृत किया जाएगा।
