
Lavc60.20.101
पिथौरागढ़। जनपद के सीमांत जिला मुनस्यारी के मदकोट में ततैयों के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का शव जिला मुख्यालय में मोर्चरी में रखा दिया है। आज रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम होगा।

मदकोट से पांच किमी दूर 55 वर्षीय बहादुर सिंह पुत्र गंगा सिंह का परिवार रहता है। बहादुर सिंह सिलाई का काम करते हैं, जो रोजाना गांव से मदकोट स्थित दुकान आवाजाही करते हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि शनिवार को भी वह घर से दुकान के लिए पैदल निकलें। इस दौरान ततैयों के झुंड ने उनपर हमला बोल दिया। बाद में घायल अवस्था में परिजन उन्हें मदकोट अस्पताल लेकर पहुंचे।
प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मुनस्यारी रेफर किया गया। यहां भी चिकित्सकों ने बिगड़ती स्थिति को देखते हुए परिजनों से घायल को जिला अस्पताल ले जाने को कहा। देर शाम परिजन बहादुर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। पीएमएस डॉ. भागीरथी गर्थ्याल ने बताया अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही बहादुर ने दम तोड़ दिया था।
पिथौरागढ़ जिले के विभिन्न हिस्सों में एक वर्ष के भीतर तैतया के काटने से एक दर्जन से अधिक लोगों घायल हुए हैं। और 4 लोगों की मौत हुई है। तैतया का हमला लोगों के जानलेवा साबित हो रहा है।
