
– सड़क सुरक्षा, आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मरम्मत और महिलाओं के सशक्तिकरण पर दिया विशेष जोर

बागेश्वर ।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा गत बैठक से अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, उत्तराखंड पावर कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जल जीवन मिशन, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), कृषि विभाग, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत मध्याह्न भोजन योजना, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आईसीडीएस, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तथा राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।
राज्य मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लंबित पुलों की प्रगति की जानकारी ली गई। विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि ब्रिडकुल अंतर्गत पिंडारी ग्लेशियर मोटरमार्ग (किमी 18) से मिखिलाखलपट्टा मोटरमार्ग (किमी 7) पर निर्माणाधीन सेतु का टॉप लेयर का कार्य शेष है, जिसे 15 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
मंत्री ने आपदा प्रभावित कलमठ एवं सड़कों का विस्तृत अनुमान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी इंजीनियरिंग सेवाओं को ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। एआरटीओ को भी सड़क सुरक्षा सुधारने एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए। यूपीसीएल को आपदा से प्रभावित पिटकुल 32 केवी सेवा केंद्र की स्थिति एवं जिले में की गई वैकल्पिक व्यवस्थाओं का विवरण प्रस्तुत करने को कहा गया। बीएसएनएल को निर्देश दिए गए कि सभी मोबाइल टावरों की कार्यप्रणाली पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा तत्काल कार्यवाही कर नेटवर्क सेवाओं को सुचारु बनाया जाए।
स्वास्थ्य विभाग से मंत्री जी ने अस्पतालों में रिसाव की समस्या का स्थायी समाधान निकालने तथा जन औषधि केंद्रों में समस्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी आशीष भाटगांई ने मंत्री जी को जिले में चल रहे सेवा पखवाड़ा की जानकारी दी, जो स्वस्नाथ री-सशक्त परिवार थीम पर आधारित है। जिलाधिकारी ने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवाओं में सुधार के लिए शासन से निरंतर समन्वय बनाए जा रहा है। लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बिना प्राधिकृत नक्शे पास कराए गए मकानों को ऋण न दिया जाए। प्रधानमंत्री सूर्य गृह योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश भी दिए गए।
मंत्री जी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को ब्लॉक स्तर पर नियमित बैठकें करनी चाहिए तथा महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिला खेल अधिकारी को सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, जिससे युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगाउन्होंने आश्वासन दिया कि हाल की आपदाओं से हुए सभी नुकसान की पूर्ति शीघ्र ही की जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, विधायक पार्वती दास, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रभा गढ़िया, ब्लॉक प्रमुख दीपा देवी, भावना शाही, किशन सिंह बोरा, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी, भावना वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, प्रभागीय वनाधिकारी आदित्य रत्ना, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुमार आदित्य तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत,डीपीआरओ सुंदर लाल समेत अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।