
पिथौरागढ़। जिले के सीमांत क्षेत्र मूनाकोट में एक शिक्षक की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत गई। मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिलिंग्या में तैनात सहायक अध्यापक उमेश प्रकाश (उम्र 42 वर्ष) स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते में शायद उनका संतुलन बिगड़ा और वो खाई में जा गिरे।

जब काफी देर हो जाने के बाद भी वो सड़क पर नहीं पहुंचे तो उनके साथी शिक्षकों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान उन्हें उमेश का बैग खाई में गिरा हुआ दिखाई दिया। अनहोनी की आशंका जताते हुए साथी शिक्षकों ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी।
जिसके बाद पुलिस और एसडीएरएफ मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। इस दौरान उमेश का शव खाई में मिला। एसडीआरएफ के जवानों ने शव को बड़ी मुश्किल से खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।