
ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल

*🌞~ वैदिक पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 19 सितम्बर 2025*
*⛅दिन – शुक्रवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2082*
*⛅अयन – दक्षिणायण*
*⛅ऋतु – शरद*
*🌦️ अमांत – 3 गते आश्विन मास प्रविष्टि*
*🌦️ राष्ट्रीय तिथि – 28 भाद्रपद मास*
*⛅मास – आश्विन*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – त्रयोदशी रात्रि 11:36 तक तत्पश्चात् चतुर्दशी*
*⛅नक्षत्र – अश्लेशा सुबह 07:05 तक तत्पश्चात् मघा*
*⛅योग – सिद्ध रात्रि 08:41 तक तत्पश्चात् साध्य*
*⛅राहुकाल – सुबह 10:40 से दोपहर 12:10 तक*
*⛅सूर्योदय – 06:03*
*⛅सूर्यास्त – 06:18*
*⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:40 से प्रातः 05:27 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 11:56 से दोपहर 12:45 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 11:57 से रात्रि 12:44 सितम्बर 20 तक*
*⛅️व्रत पर्व विवरण – त्रयोदशी का श्राद्ध, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि*
*🌥️विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*🔹बुद्धि बढ़ाने के ढेर सारे उपाय🔹*
*🔸१] दिव्य प्रेरणा-प्रकाश पुस्तक में (पृष्ठ २ पर ) एक मंत्र लिखा है, उसको पढ़कर दूध में देखोगे और वह दूध पियोगे तो बुद्धि बढ़ेगी, बल बढ़ेगा ।*
*🔸मंत्र :*
*ॐ नमो भगवते महाबले पराक्रमाय मनोभिलाषितं मनः स्तंभ कुरु कुरु स्वाहा ।*
*🔸२] मंत्रजप और अनुष्ठान से बुद्धि विकसित होती है ।*
*🔸३] भगवच्चिंतन करके ॐकार का गुंजन करके शांत होओगे तो बुद्धि बढ़ेगी ।*
*🔸४] श्वासोच्छवास में भगवान् सूर्यनारायण का ध्यान करने से भी फायदा होगा ।*
*🔸५] श्रद्धा, भक्ति और गुरुजनों के सत्संग से भी बुद्धि उन्नत होती है ।*
*🔸७] भगवद-ध्यान से तो बुद्धि को बढ़ना ही है ।*
*🔸८] स्मृतिशक्ति बढ़ानी है तो कानों में अँगूठे के पासवाली पहली उँगलियाँ डालकर लम्बा श्वास लो फिर होंठ बंद रख के कंठ से ‘ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ… ’ ऐसा उच्चारण करो । इस प्रकार १० बार करो । इस भ्रामरी प्राणायाम से स्मृति बढ़ेगी, बुद्धू विद्यार्थी भी अच्छे अंक लायेंगे ।*
🙏🌹🌺🌳🕉️🍀🕉️🌴🕉️☂️🌹🙏
