

आपदा से मालदेवता व प्रेमनगर में फिर टूटे पुल, सड़कें व मकान,पर्यटकों को किया अलर्ट

.बादल फटने से नुकसान का सीएम ने लिया जायजा, मसूरी व सहस्त्रधारा में पर्यटकों को सुरक्षित पहुंचाया
पहाड़ का सच देहरादून। बादल फटने व भारी बरसात से दून के मालदेवता व प्रेमनगर के दो पुल टूटने से आवागमन ठप हो गया। कई दुकानें, मकान व होटलों को भारी नुकसान पहुंचा। दो लोग लापता हैंभारी बरसात से दून-विकासनगर सड़क मार्ग पर टौंस नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया। हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाले इस पुल के टूटने से आवागमन बुरी तरह बाधित हुआ है। सोमवार देर रात बादल फटने से सहस्त्रधारा व मालदेवता इलाके में भारी तबाही हुई।
मालदेवता में पुल टूटने से क्षेत्रवासियों के सामने नया संकट पैदा हो गया। होटल,मकान व रिसॉर्ट खतरे की जद में है।आपदाग्रस्त इलाके के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रभावित परिवार को असुविधा न हो और राहत सामग्री, सुरक्षित ठहराव, भोजन, पानी एवं स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “प्रदेश सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है । जिला प्रशासन ने सहस्रधारा श्रेत्र से पर्यटक को सुरक्षित स्थानो पर पहुँचाया गया।
डीएम व एसएसपी ग्राउंड जीरो पर
डीएम सविन बंसल व एसएसपी अजय सिंह ने मालदेवता में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर राहत टीमों को सामंजस्य से काम करने को कहा। मसूरी में सभी होटलों व होम स्टे में आज ट्रैवल ना करने की घोषणा की गयी है। होटल एसोसिएशन ने सभी पर्यटकों को आज निशुल्क प्रवास करने की व्यवस्था की गई है
इसके अतिरिक्त सभी धर्मशाला , गुरुद्वारे में प्रशासन द्वारा खतरे वाले होटल्स के पर्यटकों के रहने की व्यवस्था की जा चुकी है। नगर पालिका की बस से उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।