

देहरादून/गोपेश्वर। आज उतराखंड क्रांति दल चमोली जिले का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन गोपेश्वर नगर पालिका सभागार में संपन्न हुआ।

जिसमें यधुवीर सिंह नेगी को सर्वसम्मति से चमोली जिलाध्यक्ष चुना गया, तथा पंकज पुरोहित को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया, दीपक सिंह राणा एवं सुबोध बिष्ट को जिला महामंत्री , विनोद नेगी को जिला उपाध्यक्ष, उमा शंकर नेगी को संगठन मंत्री तथा भगत सिंह कुंवर को कोषाध्यक्ष चुना गया।
नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष यधुवीर सिंह नेगी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रण लिया कि वे दल की विचारधारा को चमोली जिले के हर क्षेत्र तक पहुंचायेंगे, केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवाण ने सभी निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाए दी।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उक्रांद द्वारा बद्रीनाथ मास्टर प्लान में मूल निवासियों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार, जोशीमठ आपदा में बेघर हुए लोगों की अनदेखी, पॉवर प्रोजेक्ट से नुकसान के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।
इस अवसर पर दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष अरुण शाह,पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह बिष्ट, सुखी ग्राम सभा के प्रधान बलवन्त सिंह, गौरीकुंड के प्रधान, दशोली क्षेत्र पंचायत पंकज पुरोहित, महावीर फरस्वाँण, विक्रम रावत, दिनेश चंद पोखरियाल, आदि शामिल रहे।