

देहरादून । नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल ने स्वच्छता समितियों में वेतन फर्जीवाड़े के 31 वार्डों के नाम सामने आने के बाद मामले को गंभीरता से संज्ञान लिया है। इसके तहत मेयर ने पिछले नगर निगम बोर्ड की पांच साल की अवधि में सभी स्वच्छता समितियों का पूरा रिकॉर्ड और खर्चों का विवरण तलब किया है।
निगम में फर्जी वेतन घोटाला: 9 करोड़ के घोटाले की आख्या तैयार, शुरू की जायेगी रिकवरी
मेयर ने कहा, “हम चाहते हैं कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ हो और जनता के सामने सभी तथ्य सही तरीके से आएं। कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

बताते चलें कि इस मामले में पहले से ही कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज है और जांच जारी है। सीडीओ की प्रारंभिक जांच में 99 ऐसे अज्ञात कर्मचारी पाए गए थे, जिनके नाम पर करोड़ों रुपये का वेतन जारी किया गया। पुलिस समिति के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष से पूछताछ कर रही है और अब मेयर के संज्ञान में आने के बाद जांच में और तेज़ी आने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, मेयर ने इस आदेश के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहा है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ हो और जनता के सामने सभी तथ्य स्पष्ट रूप से आएं। यह कदम नगर निगम की भ्रष्टाचार के खिलाफ नीति के पालन को भी दर्शाता है।