

इंदौर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज इंदौर में हैं। वे मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन करेंगे और विश्व हिंदू परिषद के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर शहर में व्यापक तैयारियां की गई हैं और प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी इस अवसर पर इंदौर पहुंच रहे हैं।

“परिक्रमा” पुस्तक का होगा विमोचन
संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज दोपहर 2:30 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे यहां नर्मदा खंड सेवा संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल की पुस्तक “परिक्रमा” का विमोचन करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे तक चलेगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के साथ-साथ मंत्री विश्वास सारंग, राकेश शुक्ला, और चैतन्य काश्यप सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।
विश्व हिंदू परिषद के अधिवक्ता अधिवेशन में भी करेंगे शिरकत
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के अतिरिक्त, संघ प्रमुख विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की अखिल भारतीय लीगल सेल के दो दिवसीय चौथे अधिवेशन में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। यह अधिवेशन 13 से 14 सितंबर तक पीपल्यापाला तालाब स्थित मधुर मिलन गार्डन में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न राज्यों से 250 से अधिक वरिष्ठ अधिवक्ता, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, कानून विशेषज्ञ और विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। डॉ. भागवत इस आयोजन में पहुंचकर अधिवक्ताओं को संबोधित भी कर सकते हैं।