

देहरादून। ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत पटेलनगर क्षेत्र से अवैध रूप से निवास कर रही दो बांग्लादेशी महिला नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस, एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम की ओर से चलाए गए सघन चेकिंग/सत्यापन अभियान के दौरान पूजा विहार, चंद्रबनी क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में मिली दोनों महिलाओं से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे पश्चिम बंगाल बॉर्डर से अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसीं थीं।
जांच के दौरान उनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र व परिवार रजिस्टर भी बरामद हुए। पुलिस अब नियमानुसार उन्हें डिपोर्ट करने की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
पकड़ी गई महिलाओं में यासमीन, पुत्री मोहम्मद तोहिद मियां, नि0 शहीद मियां कॉलोनी, सिलहट नगर निगम, सिलहट, बांग्लादेश। और राशिदा बेगम, पुत्री मोहम्मद उल्ला, नि0 ग्राम रामों, थाना व जिला चटग्राम, बांग्लादेश शामिल हैं।