

एसएसपी दून के निर्देशों पर लगातार चल रहा दून पुलिस का सत्यापन अभियान

. शनिवार को नेहरू कॉलोनी तथा डालनवाला क्षेत्र में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 500 से अधिक बाहरी व्यक्तियों का किया सत्यापन
.25 संदिग्धों से थाने लाकर की गयी पूछताछ, चालान कर किया रुपए 6250 का जुर्माना
पहाड़ का सच देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थो को अपने-अपने क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारो तथा संदिग्धो के सत्यापन के लिए नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। इस अभियान के तहत शनिवार को दून पुलिस ने थाना नेहरू कालोनी व डालनवाला क्षेत्र में किरायदारों का सत्यापन न किए जाने पर कई मकान मालिकों पर लाखों रुपए का जुर्माना ठोंका है।
शनिवार को पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा नेहरू कॉलोनी क्षेत्रान्तर्गत दीपनगर तथा डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत चावला चौक, करनपुर क्षेत्र में स्थित आवासीय भवनों में निवासरत बाहरी छात्रों, व्यक्तियों, किरायेदारों एवं संदिग्धों का भौतिक सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अनियमितता पाये जाने तथा किरायेदारो का सत्यापन न कराने वाले 24 व्यक्तियो का 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर 2,40,000 रूपये का जुर्माना किया गया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर 25 व्यक्तियों पुलिस द्वारा थाने पर लाकर पूछताछ की गई तथा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर 6250 /- ₹ का जुर्माना वसूला गया।
.कार्यवाही का विवरण:
1- कुल सत्यापन – 506
2- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानों की संख्या – 24
3- 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किया गया जुर्माना – 02 लाख 40 हजार
4- थाने पर लाये गये संदिग्धों की संख्या – 25
5- 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानो की संख्या – 25
6- वसूला गया जुर्माना रुपए 6250