

व्यापारियों ने कहा, मुख्य सचिव के अनुभव का कुंभ मेले को मिलेगा पूरा लाभ .ल

साल 2010 में मेलाधिकारी रह चुके हैं आनंदबर्द्धन
पहाड़ का सच हरिद्वार। मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने कहा कि कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि मेले की भव्यता बनाने के लिए व्यवस्था जुटाने के लिए सरकारी तंत्र पूरी तरह सजग और सक्रिय है। .मुख्य सचिव ने शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों, स्टेक होल्डर,श्रीगंगा सभा एवं व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ सीसीआर सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें सभी के सुझाव लिए गए।
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि कुंभ मेले के सफल संचालन एवं भव्यता के साथ आयोजित किए जाने के लिए सभी का सहयोग बहुत जरूरी है ताकि सभी सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को ठीक किया जा सके।उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी सुझाव दिए गए हैं तथा जो भी व्यवस्थाएं कराई जानी हैं उसके लिए मेला अधिकारी एवं जिला अधिकारी द्वारा बैठक में आए सभी सुझावों को शामिल किया जाएगा तथा उन पर जो भी कार्यवाही की जानी है वह कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा तत्परता से कराई जाएगी। हरिद्वार के कई व्यापारियों ने कहा कि आगामी कुंभ के सफल आयोजन को लेकर वे आश्वस्त हैं चूंकि साल 2010 में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन मेलाधिकारी रह चुके हैं।
बैठक के दौरान महापौर किरण जैसल, मेलाधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा,श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम,महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध,मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह,एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा,एसपी सिटी पंकज गैरोला,अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती,सचिव एचआरडीए मनीष सिंह,उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान,सेक्रेटरी होटल एसोसिशन अमित चौहान,अध्यक्ष धर्मशाला समिति महेश गौड़,अध्यक्ष प्रेस क्लब हरिद्वार धर्मेंद्र चौधरी,महामंत्री दीपक मिश्रा,प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य व्यापार मंडल तेज प्रकाश साहू,जिला महामंत्री प्रदेश व्यापार मंडल संजय त्रिवाल, जिलाध्यक्ष महानगर व्यापार मंडल सुनील सेठी सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।