

पहाड़ का सच देहरादून। हेली सेवा का इस्तेमाल करने वाले केदारनाथ धाम के तीर्थ यात्रियों की जेब पर आने वाले हफ्ते से बोझ पड़ने वाला है। 15 सितंबर से हेली सेवा का किराया महंगा हो गया है।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने हेली सेवा के किराये में 45.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। किराये की नई दरें 15 सितंबर से संचालित होने वाली हेली सेवा पर लागू होंगी।
इस साल दो मई 2025 को केदारनाथ हेली सेवा का संचालन शुरू हुआ था। शुरुआत में उत्तरकाशी व केदार घाटी में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं के चलते हेली सेवा का संचालन प्रभावित रहा, जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया था।
.15 सितंबर से शुरू होगी दूसरे चरण की उड़ान
.कहां से कितनी हुई बढ़ोतरी
गुप्तकाशी से केदारनाथ
पहले रुपए 8,532 अब 12,444
फाटा से केदारनाथ पहले 6,062 अब 8,842
सिरसी से केदारनाथ पहले 6,060 अब 8,839
किराया प्रति तीर्थयात्री के हिसाब से और आने-जाने दोनों तरफ का है। सितंबर से शुरू हो रही दूसरे चरण की हेली सेवा के लिए 10 सितंबर से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो जाएगी।केदारनाथ हेली सेवा में सुरक्षा व उड़ान के मानकों के लिए गृह सचिव शैलेष बगौली की अध्यक्षता में गठित 10 सदस्यीय समिति ने एसओपी का खाका तैयार किया है।
15 सितंबर से नई एसओपी के अनुसार हेली सेवा का संचालन होगा। यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा से संचालित हेली सेवा की प्रतिदिन शटेल उड़ान व सीटें कम होने से यूकाडा ने किराया बढ़ाने की अनुमति दे दी है।