

सतपुली/देहरादून। पौड़ी जनपद के सतपुली ट्रेज़री कार्यालय में तैनात उपकोषाधिकारी कौशल कुमार को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

शिकायतकर्ता रविन्द्र रावत निवासी सतपुली, पौड़ी गढ़वाल ने विजिलेंस में शिकायत की थी कि उपकोषाधिकारी सतपुली कौशल कुमार द्वारा डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण का जून और जुलाई माह का 10 लाख रुपये का बिल पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।
इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने ट्रैप बिछाया और आरोपी को 8,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।