

देहरादून। नगर निगम देहरादून की तीसरी बोर्ड बैठक में जोरदार हंगामा हो गया। मंगलवार को निगम में शुरू हुई बैठक की शुरुआत मौन धारण से की गई, जिसमें धराली और थराली आपदा में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी पार्षदों और अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

श्रद्धांजलि के बाद जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई। पार्षदों ने पिछली बोर्ड बैठक में पारित प्रस्तावों के पूरा न होने का मुद्दा उठाया। कई पार्षदों ने नाराजगी जताते हुए निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि विकास से जुड़े कई अहम प्रस्ताव अब तक धरातल पर नहीं उतर पाए हैं, जिससे जनता में असंतोष बढ़ रहा है, पार्षदों को जनता को जबाव देना भारी पड़ रहा है।
बैठक में भाजपा-कांग्रेस के पार्षद एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए। दोनों दलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और एक समय ऐसा भी आया जब माहौल गर्मा गया। कांग्रेस पार्षदों ने निगम प्रशासन और बोर्ड पर जनता की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया, वहीं भाजपा पार्षदों ने विपक्ष पर मुद्दों को राजनीतिक रंग देने का पलटवार किया। लगातार हो रहे हंगामे के कारण बैठक का माहौल कई बार तनावपूर्ण हो गया। हालांकि, मेयर और अधिकारियों ने माहौल शांत कराने की काफी कोशिश की और पार्षदों को आश्वासन दिया कि अधूरे प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।