

ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल

*🌞~ वैदिक पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 26 अगस्त 2025*
*⛅दिन – मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2082*
*⛅अयन – दक्षिणायण*
*⛅ऋतु – शरद*
*⛈️ अमांत – 10 गते भाद्रपद मास प्रविष्टि*
*⛈️ राष्ट्रीय तिथि – 4 भाद्रपद मास*
*⛅मास – भाद्रपद*
*⛅पक्ष – शुक्ल*
*⛅तिथि – तृतीया दोपहर लोग 01:54 तक तत्पश्चात् चतुर्थी*
*⛅नक्षत्र – हस्त प्रातः 06:04 अगस्त 27 तक तत्पश्चात् चित्रा*
*⛅योग – साध्य दोपहर 12:09 तक तत्पश्चात् शुभ*
*⛅राहुकाल – दोपहर 03:30 से शाम 05:06 तक*
*⛅सूर्योदय – 05:50*
*⛅सूर्यास्त – 06:49*
*⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:50 से प्रातः 05:35 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:16 से दोपहर 01:07*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:19 अगस्त 27 से रात्रि 01:04 अगस्त 27 तक*
*⛅️व्रत पर्व विवरण – हरितालिका तृतीया, गौरी हब्बा, सामवेद उपाकर्म, रुद्र सावर्णि मन्वादि, मंगलवारी चतुर्थी (दोपहर 01:54 से 27 अगस्त सूर्योदय तक), चन्द्र दर्शन निषिद्ध (चन्द्रास्त का समय – रात्रि 09:06)*
*⛅️विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है व चतुर्थी को मूली ख़ाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*💫सुखमय जीवन की अनमोल कुंजियाँ💫*
*🔹शत्रुओं की बदनीयत विफल करने हेतु🔹*
*🔸जो शत्रुओं से घिरा है वह सद्गुरु के द्वार पर जब आरती होती हो तो उसका दर्शन करे, उसके सामने शत्रुओं की दाल नहीं गलेगी ।*
*🔹नजर दोष निवारण के लिए🔹*
*🔸घर में किसीको नजर लगी हो तो घर के आँगन में तुलसी का पौधा (गमले में या जैसी व्यवस्था हो) लगाकर उसके सामने रोज सायंकाल में दीपक प्रज्वलित करें ।*
*🔹लक्ष्मीप्राप्ति हेतु करें यह प्रयोग🔹*
*🔸धन का लाभ नहीं हो रहा हो तो, शुक्रवार से गोधूलि वेला में पूजाघर में या तुलसी के पौधे के सामने नित्य देशी गाय के घी का दीपक जलायें ।*
*🔹विवाह की बाधा दूर करने का उपाय🔹*
*🔸यदि किसी कन्या का विवाह न हो पा रहा हो तो पूर्णिमा को वटवृक्ष की १०८ परिक्रमा करने से विवाह की बाधा दूर हो जाती है । गुरुवार को बड़ या पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करने से भी विवाह की बाधा दूर होती है ।*
*🔹दर्द- निवारण हेतु अनुभूत रामबाण प्रयोग🔹*
*🔸शरीर में जितनी जगह दर्द हो रहा है उसके अनुरूप प्याज लेकर कुचल लें । सोने से पहले सरसों का तेल और आवश्यकतानुसार हल्दी मिलाकर प्याज को भून लें । फिर सहने योग्य गरम रहते हुए इसे दर्द के स्थान पर कपड़े से बाँध लें । बिस्तर, कपड़े आदि खराब न हों इसलिए ऊपर से पॉलीथीन बाँध सकते हैं । इस अनुभूत रामबाण प्रयोग को कुछ दिन करने से दर्द में लाभ होता है ।*
🙏🌹🌻🕉️🌲💐🌻🚩🌹💐🌹🙏