

सीएम ने की जितेंद्र के परिजनों से बातचीत

पौड़ी की डीएम व एसएसपी भी मृतक के घर पहुंचे
पहाड़ का सच देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जितेंद्र सिंह की आत्महत्या पर दुख जताया है। उन्होंने जितेंद्र के परिजनों से फोन पर बात कर शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
पौड़ी जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने शुक्रबार को जितेंद्र कुमार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी दी। पौड़ी कोतवाली क्षेत्र में युवक जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व उसने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कुछ व्यक्तियों पर रुपये ठगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु चमोली सहित पांच लोगों को देहरादून से गिरफ्तार किया है।
हिमांशु चमोली भाजयुमो से जुड़ा था। जिसे इस केस के बाद संगठन से निकाल दिया। इन दिनों चमोली के भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ वीडियो व फोटोज वॉयरल हो रहे हैं। चमोली पर कई अन्य लोगों से भी पैसे लेने के आरोप लग रहे हैं।