

आत्महत्या से पहले युवक ने लगाए 57 लाख की ठगी के आरोप

गिरफ्तार चमोली के मध्य प्रदेश से भी कनेक्शन
देहरादून/श्रीनगर। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को पुलिस ने एक युवक की आत्महत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया है। गुरुवार को डोईवाला निवासी जितेंद्र नेगी ने अपनी एसयूवी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें हिमांशु चमोली और उनके परिजनों पर करोड़ों की ठगी के गंभीर आरोप लगाए।
जानकारी के अनुसार, पौड़ी जिले के तलसारी गांव निवासी जितेंद्र नेगी डोईवाला के कोठारी मोहल्ले में रह रहा था। श्रीनगर में उसने अपनी कार के भीतर खुद को गोली मारी। वाहन से पुलिस ने बंदूक और खोखा बरामद किया।आत्महत्या से पहले वीडियो में जितेंद्र नेगी ने आरोप लगाया कि हिमांशु चमोली ने समय-समय पर लाखों रुपये ऐंठे। उसने बताया कि हिमांशु ने पत्नी व भाई के नाम पर महंगे मोबाइल मंगवाए, जमीन दिलाने के नाम पर रकम वसूली, न्यूज चैनल व ऑफिस खोलने का झांसा दिया और मुख्यमंत्री के ओएसडी के नाम पर भी पैसे मांगे। इसके अलावा केदारनाथ यात्रा पर भी लाखों रुपये खर्च करवाए गए।
वीडियो में जितेंद्र को कहते सुना जा रहा है कि उसके साथ कुल 57 लाख रुपये से अधिक की ठगी हुई और रकम लौटाने से साफ इंकार कर दिया गया। आर्थिक व मानसिक तनाव से टूटकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया। पुलिस ने वीडियो में लगाए गए आरोपों के आधार पर हिमांशु चमोली को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जितेंद्र नेगी ने जिस कार में आत्महत्या की। उस कार में आगे बैठे चेढ़ि गांव के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
चमोली का मध्य प्रदेश कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक हिमांशु चमोली ने मध्य प्रदेश के एक भाजपा नेता की दत्तक पुत्री से विवाह किया था। चर्चा है कि चमोली के बच्चे के एक कार्यक्रम में उक्त भाजपा नेता ने भी शिरकत की थी।
युवक की आत्महत्या मामले ने पकड़ा राजनीतिक तूल
. कांग्रेस ने भाजपा पर गुंडागर्दी और सत्ता के दुरुपयोग का लगाया आरोप
पहाड़ का सच देहरादून। पौड़ी जनपद के 32 वर्षीय युवक जितेंद्र सिंह की गोली मारकर आत्महत्या के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में जितेंद्र सिंह ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हिमांशु चमोली को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सोशल मीडिया पर सरकार और पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या राज्य की पुलिस व सरकार में इतना साहस है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिला सके या फिर यह मामला भी सत्ता और दबंगई की भेंट चढ़ जाएगा।
माहरा ने आरोप लगाया कि हिमांशु चमोली भाजपा के बड़े नेताओं का करीबी है, इसलिए उन पर कार्रवाई होना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में लोकतंत्र को खोखला कर दिया है। पंचायत चुनावों में सत्ता के संरक्षण में गोलियां चलीं, जनप्रतिनिधियों का अपहरण हुआ और विपक्षी नेताओं को धमकियां दी गईं।
उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को ‘निपटाने’ की बात कही गई, कांग्रेस विधायकों और पूर्व विधायकों पर हमले हुए। यह सत्ता की हनक और भाजपा की गुंडागर्दी का नंगा नाच है, जिसे प्रदेश की जनता रोज देख रही है।
करन माहरा ने कहा कि जितेंद्र सिंह की मौत केवल आत्महत्या नहीं, बल्कि भाजपा की दबंग राजनीति और तानाशाही का सबूत है। जब पुलिस सत्ता के इशारे पर अन्याय की साथी बन जाती है, तो हालात भयावह हो जाते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा अपने नेता पर कार्रवाई करेगी या फिर उसे बचाएगी। साथ ही चेतावनी दी कि अब उत्तराखंड की जनता अन्याय के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है।