

आज से शुरू हो रहे सत्र के लिए विभिन्न बिंदुओं पर की चर्चा

सत्र से पूर्व आजीविका मिशन समूह से की मुलाकात, योजनाओं का लिया फीडबैक
भराड़ीसैंण। विधानसभा मानसून सत्र से पाहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानमंडल दल की बैठक ली जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
सोमवार को मुख्यमंत्री धामी समेत सांसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल, अन्य मंत्री, विधायक भराड़ीसैंण पहुंच गाए। शाम को सीएम धामी की आध्यक्षता में विधानमंडल दल की बैठक हुई। बैठक में सत्र के दौरान सामने आने वाले कई मुद्दों पर चर्चा की गई। सीएम धामी ने सभी विधायकों से अनुपूरक बजट प्रस्तुति के दौरान सदन में उपस्थित रहने की अपेक्षा की।
धारा 163 लागूः
. भराड़ीसैंण में मंगलवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान धारा 163 लागू कर दी गई है। उपजिलाधिकारी/परगना मजिस्ट्रेट गैरसैंण सोहन सिंह रांगड़ द्वारा जारी आदेशानुसार यह सत्र समाप्ति की तिथि 22 अगस्त शाम पांच बजे व प्रभावी रहेगी।
कार्यमंत्रणा में दो दिन का एजेंडा तय
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन संचालित करने के लिए दो दिन का एजेंडा तय किया गया। इसमें विधायी कार्यों के साथ प्रदेश सरकार सदन में अनपूरक बजट समेत विधेयक सदन पटल पर रखेगी। भराड़ीसैंण विधानसभा के सभागार में हुई कार्यमंत्रणा की बैठक में सदन को संचालित करने के लिए एजेंडे पर चर्चा की गई है।
बैठक में दो दिन के लिए एजेंडा तय किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से विधेयक, प्रतिवेदन सदन में पेश करेगी। इसके अलावा पूर्व विधायक मुन्नी देवी के निधन पर शोक प्रस्ताव लाया जाएगा। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने पक्ष व विपक्ष से सदन को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग करने की अपील की है। 20 अगस्त को दोबारा से कार्य मंत्रणा की बैठक होगी, जिसमें आगे का एजेंडा तय किया जाएगा। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह, बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद, भाजपा विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ मौजूद रहे।
धामी ने भराड़ीसेंण में महिलाओं से लिया योजनाओं पर फीडबैक
विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में मंगलवार को सुबह भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत महिला समूहों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने महिलाओं से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ और उनके क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक प्राप्त किया। आज से आरंभ हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर मुख्यमंत्री धामी सोमवार को ही भराड़ीसेंण-गैरसैंण पहुंच गए थे।