
आई जी ने समस्त जनपद प्रभारियों से मांगी हर एक घंटे की रिपोर्ट

पहाड़ का सच, नैनीताल।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के अंतर्गत सोमवार को कुमाऊं परिक्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल द्वारा रियलिटी चेक करते हुए पूरे चुनावी संचालन की लगातार निगरानी की।
आई.जी ने सुबह से ही सभी ज़ोनल एवं सेक्टर प्रभारियों, जनपद प्रभारियों तथा फील्ड में तैनात पुलिस बल से हर एक घंटा के अंतराल पर प्रत्यक्ष जानकारी ली गई, जिससे मतदान केंद्रों की स्थिति, कानून व्यवस्था की स्थिति, महिला सुरक्षा, बूथों पर उपस्थिति, भीड़ नियंत्रण और आपात प्रबंधन की तैयारियों का रियल टाइम मूल्यांकन किया जा सके।
