
ज्योतिष इंद्रमोहन डंडरियाल

*🌞~ वैदिक पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक – 28 जुलाई 2025*
*⛅दिन – सोमवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2082*
*⛅अयन – दक्षिणायण*
*⛅ऋतु – वर्षा*
*⛈️अमांत – 13 गते श्रावण मास प्रविष्टि*
*⛈️ राष्ट्रीय तिथि – 6 श्रावण मास*
*⛅मास – श्रावण*
*⛅पक्ष – शुक्ल*
*⛅तिथि – चतुर्थी रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात पञ्चमी*
*⛅नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी शाम 05:35 तक तत्पश्चात् उत्तराफाल्गुनी*
*⛅योग – परिघ रात्रि 02:54 जुलाई 29 तक तत्पश्चात् शिव*
*⛅राहुकाल – सुबह 07:19 से सुबह 09:00 तक*
*⛅सूर्योदय – 05:33*
*⛅सूर्यास्त – 07:14*
*⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:43 से प्रातः 05:26 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:20 से दोपहर 01:13 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:25 जुलाई 29 से रात्रि 01:08 जुलाई 29 तक*
*⛅️व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी, श्रावण सोमवार व्रत*
*⛅विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*
*🔹धन व विद्या प्रदायक मंत्र🔹*
*श्रीहरि भगवान सदाशिव से कहते हैं : “हे रूद्र ! भगवान श्री गणेश का यह मंत्र ‘ॐ गं गणपतये नम: ।’ धन और विद्या प्रदान करनेवाला है । १०० बार इसका जप करनेवाला प्राणी अन्य लोगों का प्रिय बन जाता है ।” (गरुड़ पुराण, आचार कांड, अध्याय:१८५ )*
*वह अन्य लोगों का प्रिय तो होगा किंतु ईश्वर का प्रिय होने के लिए जपे तो कितना अच्छा !*
*🔹 सोमवार विशेष 🔹*
*🔸कार्यों में सफलता-प्राप्ति हेतु*
*🔸जो व्यक्ति बार-बार प्रयत्नों के बावजूद सफलता प्राप्त न कर पा रहा हो अथवा सफलता-प्राप्ति के प्रति पूर्णतया निराश हो चुका हो, उसे प्रत्येक सोमवार को पीपल वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय एक दीपक जला के उस वृक्ष की ५ परिक्रमा करनी चाहिए । इस प्रयोग को कुछ ही दिनों तक सम्पन्न करनेवाले को उसके कार्यों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होने लगती है ।*
*🔸सोमवार को बाल कटवाने से शिवभक्ति की हानि होती है ।*
*🔸सोमवार को तथा दोपहर के बाद बिल्वपत्र न तोड़ें ।*
🙏🌹🚩🌴🌺🌷🍀🍁🕉️🪷🌹🙏
