
पहाड़ का सच मुन्स्यारी, पिथौरागढ़।

मलेशिया में 25 व 26 जुलाई को आयोजित 13वीं एशियन जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्तराखंड के मुन्स्यारी विकासखंड के वर्ल्थी गांव निवासी निहाल देवली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। इस उपलब्धि से सीमांत क्षेत्र से लेकर पूरे उत्तराखंड और देशभर में खुशी की लहर है।
निहाल के पिता का नाम जगदीश सिंह देवली और माता का नाम मुन्नी देवली है। सीमित संसाधनों के बावजूद निहाल ने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया। इंडिया ताइक्वांडो टीम के कोच हरजिंदर सिंह, आर्मी कोच रोहतास सर व भरत सर, और निहाल के प्रारंभिक कोच रवि पांडे ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि निहाल की यह सफलता आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है।
निहाल की इस उपलब्धि पर स्थानीय विधायक हरीश धामी, नगर पंचायत अध्यक्ष राजू पगाती, सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
