
पहाड़ का सच, रानीखेत।
ताड़ीखेत ब्लॉक में पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौट रही एक महिला मतदान अधिकारी के साथ यहां छेड़छाड़ घटना सामने आई है। पीड़ित महिला अधिकारी ने जान की परवाह न करते हुए चलती कार से कूदकर किसी तरह अपनी इज्जत बचाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना 24 जुलाई की शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। महिला अधिकारी की चुनाव ड्यूटी ताड़ीखेत ब्लॉक के मल्ला डाभर में थी। ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह ताड़ीखेत लौटने के लिए सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक सफेद रंग की मारुति वैगनआर कार वहां आकर रुकी। चालक ने ताड़ीखेत तक छोड़ने की बात कहकर महिला को बैठा लिया। कुछ दूरी तय करने के बाद चालक ने अचानक महिला अधिकारी से अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और जबरदस्ती करने की कोशिश की।
जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए वाहन की गति बढ़ा दी। स्थिति बिगड़ती देख महिला अधिकारी ने हिम्मत जुटाकर एक तीव्र मोड़ पर, जहां गाड़ी थोड़ी धीमी हुई, चलती कार से कूदकर खुद को बचाया। शोर गुल सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला अधिकारी की मदद की। इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर रानीखेत कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाल अशोक धनखड़ ने बताया कि आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना के बाद लोगों में रोष देखा गया और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग तेज हो गई है।
