
पहाड़ का सच, चमोली।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास पंचायत चुनाव में मतदान के लिए लौट रहे लोगों का वाहन शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में पेरी गांव के पूर्व प्रधान बलवंत सिंह (52) पुत्र केदार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, पेरी गांव निवासी ये सभी लोग बदरीनाथ में काम करते हैं और 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए गांव लौट रहे थे। वाहन जैसे ही पीपलकोटी के समीप पहुंचा, चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को पीपलकोटी से जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक बलवंत सिंह गांव के पूर्व प्रधान थे और क्षेत्र में उनकी सामाजिक छवि थी।
प्रशासन ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं और घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
